देवघर : रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हंगामे की स्थिति बन गयी, जब एक-एक सीट के लिए दो-दो यात्री कंफर्म आरक्षित टिकट लेकर पहुंच गये. ट्रेन जब जसीडीह स्टेशन पर पहुंची, तो आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर उतरकर हो-हल्ला शुरू कर दिया. इस दौरान यात्री स्टेशन मास्टर के कार्यालय में पहुंच कर हो-हंगामा करते हुए रोष व्यक्त किया. यात्रियों ने सीट तथा ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पदाधिकारी द्वारा धनबाद स्टेशन पर अतिरिक्त बोगी जोड़ने व सभी को सीट उपलब्ध करने का आश्वासन दिया. इसके बाद हंगामा शांत हुआ तथा जसीडीह स्टेशन से ट्रेन को खोला गया. इस कारण ट्रेन करीब आधे घंटे तक जसीडीह स्टेशन पर खड़ी रही.
जानकारी के अनुसार, रेलवे की गलती के कारण ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के दो स्लीपर कोच के प्रत्येक सीट पर दो-दो लोगों का टिकट कंफर्म कर दिया गया था. दरअसल, ट्रेन की एस-9 व एस-10 बोगी में करीब 144 सीट पर रेलवे द्वारा रक्सौल स्टेशन से ही एक बर्थ पर दो-दो यात्री का टिकट जारी कर दिया गया. इस कारण ट्रेन में यात्रियों को काफी परेशानी हो गयी. बाद में सवार हुए यात्री अपने बर्थ पर बैठ तक नहीं सके. यात्री किसी तरह से जसीडीह स्टेशन पहुंचे और यहां हंगामा करने लगे. वहीं रेलवे के अधिकारी के आश्वासन के बाद वे जसीडीह में ट्रेन पर सवार हुए. जानकारी हो कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे विलंब से चल रही थी. ट्रेन की इन दोनों बोगियों में रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह स्टेशन से यात्रियों ने टिकट लिया था.
Also Read: देवघर : बाबा मंदिर में बसंत पंचमी की पूजा की तैयारी शुरू