Loading election data...

देवघर कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, इस विषय पर होगी चर्चा

देवघर कॉलेज में दो दिवसीय यानी कि 26 नवंबर से 'ट्रायबल्स ऑफ झारखंड एंड फ्रीडम स्ट्रगल ऑफ इंडिया' विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएमयू की वीसी डॉ. सोनाझरिया मिंज रहेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 8:39 AM
an image

Deoghar News: भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से देवघर कॉलेज में 26 नवंबर को ‘ट्रायबल्स ऑफ झारखंड एंड फ्रीडम स्ट्रगल ऑफ इंडिया’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन मुख्य अतिथि एसकेएमयू की वीसी डॉ. सोनाझरिया मिंज करेंगी. इस दो दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिन दो टेक्निकल सत्र होंगे. कार्यक्रम की संयोजक देवघर कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी शर्मा ने कहा कि देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. देवघर कॉलेज व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त मंच पर आयोजित यह सेमिनार भी इसी महोत्सव को समर्पित है.

उन्होंने कहा कि सेमिनार में वक्ता के तौर पर नीदरलैंड से प्रो मोहन कुमार गौतम सहित दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अमरनाथ झा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो अजय प्रताप, कल्याण विश्वविद्यालय के प्रो जयनाथ मेते, रविंद्र भारती विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के प्रो हितेन्द्र पटेल, एसकेएमयू के सेवानिवृत इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र नाथ झा, रांची यूनिवर्सिटी के प्रो जोसेफ बाड़ा, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के इतिहास विभाग के डॉ पीयूष कमल सिन्हा, रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन सह इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो डॉ दिवाकर मिंज के अलावे एसकेएमयू के प्रो वीसी विमल कुमार सिंह, जनार्दन यादव, विनय कुमार सिन्हा, डॉ अजय सिन्हा, एसपी कॉलेज दुमका के डॉ संजीव कुमार, देवघर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, अर्थशास्त्र के प्रो संजय कुमार, सेवानिवृत प्रो रामनंदन सिंह, एएस कॉलेज के प्रो नंदन द्विवेदी, भागलपुर यूनिवर्सिटी के डॉ सुमन कुमार, देवघर कॉलेज जूलॉजी के मिस मीनू बाला, पूजा सोनी, डॉ मनीष झा, डॉ रंजीत कुमार झा, पृथ्वीराज नायक शामिल होंगे.

Also Read: Train Cancelled: 29 नवंबर को टाटा से चलने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, देखें लिस्ट
27 नवंबर को तीसरा व चौथा टेक्निकल सेशन

अतिथियों के स्वागत में सेमिनार को देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता भी संबोधित करेंगे. सेमिनार के दूसरे दिन 27 नवंबर को तीसरा व चौथा टेक्निकल सेशन होगा. इसके बाद शोध पत्र प्रस्तुत व पैनल डिस्कशन होगा. दोपहर बाद सेमिनार का समापन सत्र आयोजित होगा. पहले दिन सेमिनार सुबह नौ बजे से शुरु होगा, जो अपराह्न चार बजे तक चलेगा. वहीं दूसरे दिन सेमिनार 9:30 बजे से आरंभ होकर दोपहर बाद 3:30 बजे समापन होगा.

Exit mobile version