श्रावणी मेले में दो फेज लगेगी दो सौ चिकित्सकों की ड्यूटी, भेजी गयी सूची

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो फेज में 200 चिकित्सकों की ड्यूटी देवघर और दुमका जिले में लगायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:31 PM

संवाददाता, देवघर

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो फेज में 200 चिकित्सकों की ड्यूटी देवघर और दुमका जिले में लगायी गयी है. पहले पेज में 21 जुलाई से चार अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिले से देवघर जिले के लिए 80 चिकित्सकों, जबकि दुमका जिले के लिए 20 चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं दूसरे फेज में पांच अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए देवघर जिले में 80 और दुमका जिले के बासुकीनाथ के लिए 20 चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है. ये चिकित्सक श्रावणी मेले के दौरान सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल समेत अस्थायी व स्थायी स्वास्थ्य केंद्रों में तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. चिकित्सकों के आवासन के लिए जसीडीह डाबरग्राम स्थित पीटीआइ भवन को उपलब्ध कराया गया है.

पहले फेज में कहां से आयेंगे कितने डॉक्टर

पहले फेज में बोकारो जिले से चार, चतरा से तीन, धनबाद से चार, पूर्वी सिंहभूम से पांच, गढ़वा से तीन, गिरिडीह से चार, गोड्डा से तीन, गुमला से चार, हजारीबाग से चार, जामताड़ा से तीन, खूंटी से तीन, कोडरमा से चार, लातेहार से तीन, लोहरदगा से तीन, पाकुड़ से तीन, पलामू से तीन, रामगढ़ से तीन, रांची से छह, साहिबगंज से पांच, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से चार व चाईबासा से चार चिकित्सक आयेंगे.

दूसरे फेज में कहां से आयेंगे कितने डॉक्टर

बोकारो से चार, चतरा से तीन, धनबाद से चार, पूर्वी सिंहभूम से चार, गढ़वा से तीन, गिरिडीह से चार, गोड्डा से चार, गुमला से तीन, हजारीबाग से चार, जामताड़ा से तीन, खूंटी से तीन, कोडरमा से चार, लातेहार से तीन, लोहरदगा से तीन, पाकुड़ से तीन, पलामू से तीन, रामगढ़ से तीन, रांची से छह, साहिबगंज से पांच, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से चार व चाईबासा से चार,

बासुकीनाथ के लिए इन जिलों से आयेंगे चिकित्सक

बोकारो जिले से तीन, चतरा से एक, धनबाद से चार, पूर्वी सिंहभूम से दो, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से दो, गुमला से दो और हजारीबाग जिले से तीन, जबकि दूसरे फेज के लिए खूंटी से दो, कोडरमा से तीन, लातेहार से तीन, लोहरदगा से दो, पाकुड़ से एक, पलामू से तीन, रामगढ़ से एक, रांची से एक, सरायकेला से दो, सिमडेगा से एक और पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से एक चिकित्सक की ड्यूटी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version