Loading election data...

कोढ़ा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चेन व फोन भी बरामद

देवघर शहर में चेन छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो चेन व दो कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 7:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर.

देवघर शहर में चेन छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से एसपी राकेश रंजन द्वारा गठित एसआइटी ने दो चेन सहित काले रंग के दो की-पैड मोबाइल फोन व 10 जून को बिलासी स्थित सुपर-50 के पास छिनतई के दौरान पहने कमीज बरामद किया है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक माह से देवघर बाजार के विभिन्न जगहों पर चेन छिनतई की घटनाएं हो रहीं थीं. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी द्वारा गठित एसआइटी के सदस्यों ने तकनीकी अनुसंधान व सूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई शुरू की. टीम ने अंतरप्रांतीय कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्यों बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज निवासी निहाल कुमार यादव व मिथुन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि, घटना में इन लोगों के साथ अन्य साथी भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. उन सबको गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस की छापेमारी जारी है. छापेमारी टीम में देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआइ ओमप्रकाश सिंह, प्रशांत कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपित निहाल के खिलाफ बिहार के दरभंगा जिले के बहेरा थाना कांड संख्या 192/2024, 90/2016, 44/2016, 138/2016, 192/2016, 201/2015, 180/2016, 337/2015 दर्ज है. गिरफ्तार मिथुन के खिलाफ साहिबगंज जिले के बरहरवा थाना कांड संख्या 161/2020, बोरियो (साहिबगंज) थाना कांड संख्या 363/2020 व जमशेदपुर जिले में आजादनगर थाना जीआर संख्या रिकॉर्डेड है.

—————————————————————–

हाइलाट्स:

* 10 जून को बिलासी स्थित सुपर-50 के पास छिनतई के दौरान पहनी हुई शर्ट बरामद, दो फोन जब्त* एसपी द्वारा गठित एसआइटी ने तकनीकी अनुसंधान व सूचना संकलन के आधार पर दोनों को दबोचा

* गिरफ्तार निहाल के खिलाफ बिहार के दरभंगा जिले के बहेरा थाना में दर्ज हैं आठ केस

* मिथुन के खिलाफ साहेबगंज जिले के बरहरवा सहित बोरियो व जमशेदपुर के आजाद नगर थाने में दर्ज है प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version