जमीन विवाद में दो पक्षों भिड़े, मारपीट में आठ लोग घायल
जसीडीह के जाखा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग व दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गये.
प्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के जाखा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के घोघो पंडित, महेश पंडित, रंजीत पंडित, शिवम कुमार व मानो देवी तथा दूसरे पक्ष के राजकुमार पंडित, धनंजय पंडित, संजय पंडित घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया तथा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दी गयी है. एक पक्ष के पीड़ित महेश पंडित ने बताया कि मंगलवार की सुबह में वह अपने घर के पास बांस काटने गया था. इसी क्रम में गांव के पांच लोग मिलकर आये और जमीन विवाद में गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर लाठी, रड व टांगी से पीड़ित व उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. इससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से पीड़ित धनंजय पंडित ने बताया कि मंगलवार की सुबह को वह अपने परिवार के सदस्य संजय पंडित व राजकुमार पंडित के साथ अपने खेत में काम कर वापस घर लौटा था. इसी क्रम में गांव के छह लोग मिलकर जबरन घर पर आये और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर सभी ने लाठी व कुल्हाड़ी से माथे पर हमला कर दिया. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे बचाने कुंती देवी व कौशल्या देवी आयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है