वरीय संवाददाता, देवघर : दशहरा के दौरान दो दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 14 लाेग घायल हो गये. मृतकों में देवघर के हासिम अंसारी (55 वर्ष), सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के असनबहियारी गांव निवासी अझोला देवी (41) व पालोजोरी के कदमा निवासी आनंद रजवार की मौत हो गयी. वहीं कुछ घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, 11 अक्तूबर को नगर थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर लौट रहे 55 वर्षीय हासिम अंसारी को पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. हासिम को सदर अस्पताल पहुंचाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. हालांकि बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. इधर, रविवार शाम में बुढई थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चा सहित चार घायल हो गये. घटना के बाद घायल गिरिडीह के पुलिस लाइन के समीप निवासी राजू चौधरी सहित उसकी पत्नी रीता देवी, आठ वर्षीय पुत्र आदित्य चौधरी व दूसरे बाइक चालक जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी प्रकाश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल राजू की हालत गंभीर बतायी है. घायल राजू की पत्नी रीता देवी ने बताया कि वे लोग अपनी बेटी से मिलने के लिए बलसरा गांव जा रहे थे. उसी क्रम में सामने से आ रही एक बाइक सवार ने बाइक में धक्का मार दिया. इसके अलावा अन्य दुर्घटनाओं में नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी चकाचक मंदिर के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से शुक्रवार को कुंडा थाना क्षेत्र के कुसुमडीह निवासी आशीष यादव घायल हो गये. सारठ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक जोगीयाटिकूर गांव निवासी धीरज कुमार घायल हो गये. नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन बरगाछ के समीप चारपहिया गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति पश्चिम टोला निवासी बजरंगी कुमार व नितेश कुमार घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है