मधुपुर . शहर के बावन बीघा में नेटवर्किंग कंपनी के माध्यम से सामानों की खरीद- बिक्री करने व नौकरी देने के नाम पर युवक- युवतियों को ठगी करने वाला गिरोह इन दिनों फिर से सक्रिय हो गया है. पूर्व में भी नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले नेटवर्क कंपनी के संचालकों को पुलिस कई बार जेल भेज चुकी है. इसके बावजूद एक बार फिर से क्षेत्र में गिरोह सक्रिय है. बताया जाता है कि गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना के वाजिदपुर गांव निवासी चंदन कुमार ने मां भवानी कंपनी के संचालकों द्वारा नौकरी का झांसा देकर ठगी करने की शिकायत पुलिस से की है. मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. चंदन ने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया है कि उसे 22 हजार प्रतिमाह वेतन मिलने वाली नौकरी का झांसा देकर मधुपुर बुलाया गया. इसके पूर्व आवेदन भरने के नाम पर ऑनलाइन 750 सौ रुपये शुल्क जमा कराया गया. मधुपुर पहुंचने पर कंपनी के लोग स्टेशन से उसे बावन बीघा स्थित कंपनी के ऑफिस ले गये, जहां रोसड़ा निवासी सोनू कुमार ने 5000 जमा लिये, साथ ही कुल 19 हजार की राशि में से बची शेष राशि जमा करने का दबाव देने लगा. कहा कि इस दौरान जबरन उसके फोन को स्विच ऑफ करा दिया. पीड़ित ने बताया कि ठगे जाने का एहसास होने पर वहां से निकलना चाहा तो कुछ लोग जानलेवा धमकी देने लगे. लेकिन हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गये. किसी तरह जान बचाकर मधुपुर थाना पहुंचा. कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं कंपनी के लोगों ने कहा कि वे लोग प्रोडक्ट बेचने का काम करवाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है