पुलिस वाहन की रेकी कर रहे दो बालू कारोबारी पकड़े गये, बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त
जसीडीह पुलिस ने पुलिस वाहन की रेकी कर रहे दो लोगों को बाइक के साथ पकड़ा. उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया.
प्रतिनिधि, जसीडीह: बालू घाट से अवैध रुप से बालू उठाव व परिवहन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. मगर, पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो सकी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के खरवा मोड़ के समीप पुलिस वाहन की रेकी कर रहे दो लोगों बाइक के साथ पकड़ा. उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. खरवा,पतारडीह सहित अन्य बालू घाट से अवैध रूप से बालू उठाव की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी व जवान छापेमरी में पहुंचे. लेकिन, इससे पहले ही सभी ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गये. पुलिस ने देखा कि खरवा मोड़ पर दो बुलेट पर दो व्यक्ति पुलिस वाहन के आगे और पीछे से रेकी कर रहे थे और उनकी गतिविधि को फोन से ट्रैक्टर चालक को सूचना दे रहे थे. जानकारी हो कि, उक्त घाट से बालू माफिया द्वारा प्रतिदिन ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू उठाव किया जाता है. कई लोग बाइक से पुलिस की रेकी कर हर पल की सूचना ट्रैक्टर चालक को देते रहते हैं. जसीडीह के हर चौक-चौराहे पर बालू माफिया का अड्डा बना रहता है. क्षेत्र में बालू कारोबारी, ट्रैक्टर चालक, मालिकों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस पदाधिकारी पर भी हमला करने से भी नहीं डरते हैं. 30 मई को थाना क्षेत्र के खसपैका उदयपुरा गांव स्थित अजय नदी के बालू घाट पर छापेमारी करने गयी पुलिस पदाधिकारी पर हमला कर एक पुलिस पदाधिकारी को भी घायल कर दिया गया था. इसके बावजूद कारोबारी लगातार बालू उठाव कर बेच रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Read Also : बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, भीड़ नियंत्रण में छूटे पसीने
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है