संवाददाता, देवघर: लावारिस गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए दसवीं के दो छात्र सड़क पर उतरे हैं. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के कक्षा दसवीं के छात्र मोहित केसरी तथा शौर्य मिश्रा ने अबतक 40 छोटे-छोटे लावारिस व सड़क पर रहने वाले गोवंश को दुर्घटना से बचने के गायों को रेडियम बेल्ट पहना चुके हैं. उन्हें रात में होने वाले वाहनों से दुर्घटना से बचाने में तथा सुरक्षा प्रदान कर रहे है. 10 और गायों को यह बेल्ट लगायेंगे. ये गाय को चारा भी दे रहे हैं. इसके पीछ़े उनकी धार्मिक आस्था और उनके शिक्षकों के दिये संस्कारों का योगदान है. मोहित और शौर्य ने कहा कि गाय हमारी माता है और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है. यही विचार और आस्था उन्हें इस मिशन के दौरान प्रेरित करता रहा. यह प्रयास केवल सामाजिक कार्य नहीं है, बल्कि उनके धार्मिक विश्वास और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व का प्रतीक है. वहीं मोहित केसरी ने कहा कि मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में माता-पिता ने रेडियम बेल्ट खरीदने के पैसे दिये थे, जिसे रेडियम बेल्ट खरीद कर गायों को पहना रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है