झपट्टामार गिरोह के दो युवकों को चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
देवघर जिले की पाथरोल पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी अभियान चलाया और दो युवकों को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक भी जब्त की है.
मधुपुर . पाथरोल पुलिस ने अलग- अलग जगह छापेमारी कर झपट्टामार गिरोह के दो युवकों को पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं छिनतई में इस्तेमाल के लिए लायी जाने वाली बाइक को भी जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में एसडीपीओ सुमित कुमार लकड़ा ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पथरड्डा थाना क्षेत्र के मुंडा निवासी अनुराधा देवी पिछले पांच मई की रात को अपने पति अनुज कुमार साह के साथ टोटो में सवार होकर देवघर से गांव लौट रही थी. इसी क्रम में रात को करीब 11 बजे छोटा मधुपुर गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने अनुराधा देवी का मोबाइल झपट्टामार कर छीन लिया और भाग निकले. घटना को लेकर पिछले शनिवार को पाथरोल थाना कांड संख्या 51- 24 दर्ज किया गया था. अनुसंधान व मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले में महुआडाबर निवासी मनीष कुमार दास व जयंती ग्राम निवासी रमेश कुमार दास को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त टीवीएस की बाइक भी बरामद की है. एसडीपीओ ने बताया कि मनीष का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और पाथरोल थाने में पहले भी इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार विलुंग, एसआई जलेश्वर चौधरी, एएसआई अभय कुमार समेत राजीव कुमार शर्मा व पुलिस के अन्य जवान साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है