18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी, खांसी और बुखार के साथ टाइफाइड के रोगियों की संख्या बढ़ी

डाॅक्टरों की सलाह पर अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच के बाद लगभग 40 प्रतिशत रोगियों में टाइफाइड की समस्या हो रही है.

संवाददाता, देवघर

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. इन दिनों बुखार, कंपकंपी, सर्दी, खांसी और पेट की समस्या से ग्रसित होकर काफी लोग बीमार बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले इन रोगों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में जहां प्रतिदिन करीब 500 से 600 मरीजों का इलाज होता है. वहीं इस मौसम में मरीजों की संख्या में करीब 20 प्रतिशत बढ़ गयी है.

सर्दी, खांसी और तेज बुखार की जांच कराने पर 40 प्रतिशत में लोगों में टाइफाइड़ की समस्या

डाॅक्टरों की सलाह पर अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच के बाद लगभग 40 प्रतिशत रोगियों में टाइफाइड की समस्या हो रही है. सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन नं बताया कि इन समस्या को लेकर मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों की जांच के बाद अधिकतर मरीजों का सीआरपी बढ़ा मिल रहा है.

टाइफाइड से कैसे करें बचाव

हाथों को साफ रखें, हाथों को साफ करते रहें, हाथों से मुंह को ना छुयें, साफ और सीलबंद बोतल का पानी पीयें, कच्चे फल और सब्जियों का सेवन नहीं करें. कच्चा दूध नहीं पीयें, सुरक्षित भोजन करें. इसके अलावा स्वच्छ शौचालय का ही उपयोग करें. समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें