देवघर : बाबा परिहस्त की मौत मामले में जेल अधीक्षक के बयान पर यूडी कांड दर्ज, होगी न्यायिक जांच

जेल अधीक्षक के मुताबिक, बाबा परिहस्त को उल्टी हुई थी और अचानक उसने होश खो दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2024 12:59 AM

देवघर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर बाबा परिहस्त उर्फ जीतेंद्र परिहस्त (30 वर्ष) की मौत मामले में जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के प्रतिवेदन पर नगर थाने में यूडी कांड दर्ज किया गया. वहीं इस मामले में नगर थाने की पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस बाबा परिहस्त की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद अग्रेतर कार्रवाई करेगी. साथ ही मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रीजर्व कराये गये विसरा को कोर्ट के निर्देश पर पुलिस जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवायेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट होगा. इसके अलावा जेल सहित अस्पताल आदि के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा सकती है. साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच भी होगी.

उल्टी के बाद खो दिया था होश

जेल अधीक्षक के मुताबिक, बाबा परिहस्त को उल्टी हुई थी और अचानक उसने होश खो दिया. इसके बाद उसे गुरुवार अहले सुबह करीब तीन बजे सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने अहले सुबह 3:20 बजे परिहस्त को ब्रॉड डेड घोषित किया था व 3:45 बजे इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेजी थी. उधर, बाबा परिहस्त की मौत की सूचना सेंट्रल जेल द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली को भेज दी गयी. इसके बाद आयोग के निदेशानुसार मृतक का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम व निगरानी में वीडियोग्राफी कराने का अनुरोध सेंट्रल जेल अधीक्षक द्वारा डीसी को किया गया. डीसी ने आदेश से बतौर दंडाधिकारी देवघर सीओ अनिल कुमार की मौजूदगी में सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने बाबा के शव का पोस्टमार्टम करते हुए विसरा प्रीजर्व कर दिया. पंचनामा से लेकर पोस्टमार्टम व परिजनों को लाश रिसिव कराने तक की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी गयी है. साथ ही साथ दोपहर बाद बोर्ड के सदस्य डॉ जेपी साहू सहित डॉ अंबरीश ठाकुर व डॉ रविजीत प्रकाश ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी लिख दी. देवघर सेंट्रल जेल में बाबा परिहस्त 23 दिसंबर 2023 से तीन कांडों में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था.

Next Article

Exit mobile version