15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादशाह इलेवन ने परवेज इलेवन को 31 रनों से हराया

मारगोगुंडा के उधोडीह क्रिकेट मैदान में वीर शहीद अब्दुल हामिद क्लब के तत्वावधान में सीजन फाइव के तहत यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

मारगोगुंडा. प्रखंड क्षेत्र के उधोडीह क्रिकेट मैदान में वीर शहीद अब्दुल हामिद क्लब के तत्वावधान में सीजन फाइव के तहत यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया. प्रीमियर का फाइनल मैच सोमवार को बादशाह इलेवन पारटोल व परवेज इलेवन घरचोकिया के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जलसंसाधन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बन गया है. कहा कि खेल में मेहनत और लगन हो तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इसका ताजा उदाहरण आइपीएल में 250 खिलाड़ियों का चयन होना. कहा कि आइपीएल में चयन होने के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने की कोशिश करें. इस दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बादशाह इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी परवेज इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 90 रन बना सकी. इस तरह बादशाह इलेवन ने परवेज इलेवन को 31 रनों से हराकर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया. विजेता उपविजेता टीम को अतिथियों ने ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, मुर्शीद अली, पूर्व जिप सदस्य अबू अख्तर, मुखिया सुधीर मंडल, तैयब अली, रियासत अंसारी, सोहराब अंसारी, लियाकत अंसारी, मुमताज आलम, क्लब अध्यक्ष असलम अंसारी, सचिव अल्ताफ अंसारी, अख्तर अंसारी, मजिद अंसारी, मजहर अंसारी, अनवर अंसारी, जितेंद्र तिवारी, समीर आलम, अफसर अंसारी समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें