एक साल बीतने के बाद भी सदर अस्पताल में नहीं लगी अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन

सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन एक साल बाद भी नहीं लगायी जा सकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर बार आश्वासन मिलता है और इसी में पूरा समय गुजर जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:43 PM

संवाददाता, देवघर.

सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन एक साल बाद भी नहीं लगायी जा सकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर बार आश्वासन मिलता है और इसी में पूरा समय गुजर जाता है. इसका खमियाजा सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन और एक्स-रे मशीन सालों पुरानी है और इससे जांच में रेजोल्यूशन सही नहीं आ रहा है. अल्ट्रासाउंड भी टेक्निशियन कर रहे हैं, जिस कारण लोग सदर अस्पताल की जगह बाहर से अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है. इससे उन्हें काफी अधिक पैसे खर्च करना पड़ रहा है.

एक-दूसरे पर झाड़ रहे पल्ला, खामियाजा उठा रहे मरीज

अस्पताल उपाधीक्षक का कहना है कि इन उपकरणों की सिविल सर्जन स्तर से खरीदारी होगी, तो सिविल सर्जन द्वारा कभी टेंडर कराने तो कभी आयुष्मान भारत के फंड से तो कभी डीएमएफटी फंड से खरीदारी करायी जा रही है. एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ना अल्ट्रासाउंड ना ही एक्स-रे मशीन खरीदी जा सकी है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों के बीच कई माह से आपसी अनबन चल रही है. इस कारण कोई बड़ी खरीदारी भी नहीं हो पा रही है.

पीपीपी मोड पर संचालित अल्ट्रासाउंड भी एक साल से बंद

सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर चलने वाले अल्ट्रासाउंड मशीन करीब साल से बंद पड़ी है. ऐसे में यहां भी मरीजों को अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सदर अस्पताल के बाहर तीन से चार अल्ट्रासाउंड लैब संचालित हैं, जो अस्पताल के ही कर्मियों के हैं. इससे अल्ट्रासाउंड लैब धड़ल्ले से मोटी कमाई कर रहे हैं, जिसका सहयोग स्वास्थ्य विभाग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version