अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे घर में घुसा, मकान क्षतिग्रस्त

पालोजोरी के खागा थाना क्षेत्र की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:17 PM
an image

पालोजोरी. खागा थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर( जेएच04टी 1400) एक घर में घुस गया, जिसमें संजय साह का घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि घर के लोग बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि बुधवार दिन के लगभग तीन बजे असना की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर खागा की ओर जा रहा था. इसी दौरान सरसा मोड़ के पास चालक ने वहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर तेजी से सड़क किनारे लगभग 50 फीट की दूरी में एक घर की ओर जाने लगा. घर के सामने खड़े लोग भाग कर अपनी जान बचायी. इसके कारण घर सामने की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही खागा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू में चलने वाले ट्रैक्टर अनियंत्रित व तेज रफ्तार में चलता है. इसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version