देवीपुर में बच्चों को पिलायी गयी पोलियो ड्रॉप
अभियान के तहत शत- प्रतिशत बच्चों को दवा पिलानी पहली प्राथमिकता
देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कुमार अभय प्रसाद ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को दो बूंद खुराक पिलाकर किया. इसको लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में 118 बूथ बनाया गया था, जिसमें पहले दिन शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स पिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह ड्रॉप्स बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचायेगी. कहा कि इस अभियान के तहत शत- प्रतिशत बच्चों को दवा पिलानी पहली प्राथमिकता है. मौके पर डाॅ अभिषेक, सोमनाथ रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है