28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर एम्स में जनजातीय स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन आज से, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन

देवघर एम्स में आज से जनजातीय स्वास्थ्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है, जहां जनजातीय समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने पर मंथन किया जायेगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.

National Conference on Tribal Health: देवघर एम्स में जनजातीय स्वास्थ्य पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 6 और 7 मई को है. समारोह में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होंगे. सम्मेलन में एनीमिया के बढ़ते खतरे और राष्ट्रीय स्तर पर जनजातीय समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने पर मंथन किया जायेगा.

सम्मेलन में होंगे 50 से ज्यादा विशेषज्ञ

जनजातीय समाज के स्वास्थ्य और उनके जीवन शैली पर शोध कर रहे झारखंड, ओड़िशा, दिल्ली, जोधपुर, जबलपुर आदि शहरों के 50 से ज्यादा विशेषज्ञ देवघर एम्स में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होकर अपने विचार रखेंगे. राष्ट्रीय सम्मेलन का विशेष फोकस यह होगा कि जनजातीय समाज के लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से चिकित्सीय सुविधा के साथ पौष्टिक आहार कैसे मिले. समाज के युवा और उम्रदराज लोगों को नशे से कैसे दूर रखा जाये.

देवघर एम्स के प्रेसिडेंट करेंगे विशेष संबोधन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के मिशन निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. देवघर एम्स के कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रो डॉ सौरभ वार्ष्णेय अतिथियों का स्वागत करेंगे और देवघर एम्स के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ एन अरोरा का विशेष संबोधन होगा.

Also Read: देवघर में 20 साल पुराने मामलों का स्पीडी ट्रायल, 30 दिनों में ही निबट गये 24 मामले

वहीं, ईसीएचओ इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुरोजीत चट्टोराज कार्यक्रम के संबंध में अवगत करायेंगे और डीन रिसर्च प्रोफेसर डॉ प्रतिमा गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन करेंगी. देवघर एयरपोर्ट पर उनका आगमन दोपहर करीब 2.30 बजे होगा. उनके स्वागत के लिए देवघर जिला भाजपा के कार्यकर्ता एयरपोर्ट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें