Jharkhand news: झारखंड अलग हुए 20 साल हो गये, लेकिन अभी भी यह पिछड़ा है. जो भी विकास कार्य झारखंड और संताल परगना में हुए हैं, भाजपा के शासनकाल में हुए हैं. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने ये बातें कही. राज्यमंत्री श्री ठाकुर रविवार देर शाम बाबा नगरी देवघर पहुंचे. वे सोमवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा की सरकार में काफी विकास के काम हुए हैं.
सर्किट हाउस में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि साहिबगंज का बंदरगाह भी बना है जो संताल परगना ही नहीं झारखंड को अलग ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायेगा. इस बंदरगाह से व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. व्यापारियों को सस्ता ट्रांसपोर्टेशन का साधन मिलेगा.
उन्होंने कहा कि चाहे रोड हो या एयरवेज हो, रेलवे हो या वाटर वे सभी क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने झारखंड में काम किया था. लेकिन, मौजूदा झारखंड की सरकार केंद्रीय योजनाओं में रुचि नहीं ले रही है. इस कारण कई बड़े प्रोजेक्ट में अड़चनें आ रही है और देरी हो रही है. चार राज्यों में जिस तरह जनता ने भाजपा को क्लियर मेंडेट दिया है. अगले चुनाव में झारखंड में फिर से यहां की जनता भाजपा की सरकार बनायेगी.
Also Read: देवघर के गौरव ने बनायी कंपनी, चार शहरों में हैं 700 कर्मी, 100 बिलियन से अधिक ट्रांजेक्शन वैल्यू की योजना
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आम आदमी और समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास भाजपा ही कर सकती है. भाजपा की सरकार में तेजी से विकास का काम हो रहा था, लेकिन इस सरकार में विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है. जिस उम्मीद से जनता ने इस सरकार को चुना है, अब ठगा सा महसूस कर रही है. इस अवसर पर बेरमो के भाजपा नेता देवी दास और मनोज वर्मा उर्फ मन्ना आदि मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.