Deoghar News : साहित्यिक ज्ञान से बच्चे अच्छे नागरिक बनेंगे : केंद्रीय राज्य मंत्री
केंद्रीय कृषि व पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल मंगलवार को देवघर पुस्तक मेले में पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बुक स्टॉल का निरीक्षण किया व पुस्तक मेले की स्मारिका का विमोचन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता है. साहित्य, संगीत व कला से व्यक्ति संवदेनशील होते हैं.
संवाददाता, देवघर : केंद्रीय कृषि व पशुपालन राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल मंगलवार को देवघर पुस्तक मेले में पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बुक स्टॉल का निरीक्षण किया व पुस्तक मेले की स्मारिका का विमोचन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता है. साहित्य, संगीत व कला से व्यक्ति संवदेनशील होते हैं. बचपन से साहित्य में रूचि रखने वाले भविष्य में समाज को हर क्षेत्र में अपनी सेवा देते हैं. इस पुस्तक मेले में साहित्यक, कला, संगीत, ज्ञान व विज्ञान की बातें होती है. निश्चित रूप से साहित्य ज्ञान से बच्चे अच्छे नागरिक बनेंगे. साहित्य ज्ञान रखने वाले बच्चे सफल होते हैं. केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि साहित्य से रुचि रखने वालों में एक प्रेम होता है वे गलत राह पर कम ही भटकते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन की शैली में पुस्तकों की अहम भूमिका है. इंटरनेट युग में भी पुस्तक की अहमियत है. किताबें पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है. पढ़ने की हमेशा आदत होनी चाहिए. देवघर पुस्तक मेले में कई तरह की पुस्तकों का भंडार देखने को मिला है. 22 वर्षों से जिलास्तर पर इस तरह के राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन करना सराहनीय है. पुस्तकों का संकलन भी व्यापक है. श्री बघेल ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद निधि से 25 लाख की पुस्तकें खरीदना और स्कूल, कॉलेज व लाइब्रेरी में पुस्तकें देना सराहनीय है. इस मौके पर मेला के उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह, मेला के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेयी, डॉ वीरेंद्र सिंह, मेला सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, पंकज सिंह भदाेरिया, मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा, बाला लखेंद्र आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है