चितरा कोलियरी के कई चौक-चौराहों की स्ट्रीट लाइटें खराब, यूनियन प्रतिनिधियों ने घटिया उपकरण लगाने का लगाया आरोप

चितरा कोलियरी के यूनियन प्रतिनिधियों ने चौक-चौराहे की स्ट्रीट लाइटें खराब रहने पर रोष जताया है. प्रतिनिधियों का आरोप है कि घटिया लाइटें का आपूर्ति की गयी, जिससे वह तत्काल खराब हो जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:54 PM
an image

चितरा . चितरा कोलियरी में सड़क किनारे लगे ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब पड़़ी है. मालूम हो कि चितरा के आंबेडकर चौक, तिवारी चौक से लेकर गांधी चौक तक लगी सभी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. स्थानीय लोगों व राहगीरों का कहना है कि बरसात का मौसम रहने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के कुछ दिन बाद ही खराब होकर बेकार हो जाती है. ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन से सड़क किनारे नयी स्ट्रीट लाइटें लगवाने की मांग की है. वही दूसरी ओर इस संबंध में दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव महेंद्र प्रसाद राणा ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं और बरसात का मौसम में सांप-बिच्छू निकलते रहते है, जिससे लोगों की जान पर भी खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि यूनियन कार्यालय के बाहर तीन लाइटें लगायी गयीं तीनों खराब हो गयी हैं. इससे पता चलता है कि घटिया बिजली सामग्री की आपूर्ति की गयी है. इसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं दूसरी ओर जय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री फौजदार यादव ने कहा कि ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब रहने से अंधेरा छाया रहता है. कहा कि कोलियरी प्रबंधन से जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग करते हैं. वहीं इस संबंध में कोलियरी के विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने कहा कि बिजली मिस्त्री कुछ दिनों से नहीं आ रहा है. बिजली मिस्त्री के आने पर स्ट्रीट लाइटें लगवा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version