16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ मुखिया संघ ने पूर्व विधायक की अगुवाई में मंत्री इरफान से की मुलाकात, योग्य को अबुआ आवास नहीं मिलने का मसला उठाया

सारठ मुखिया संघ ने अबुआ आवास में योग्य लाभुकों का चयन नहीं होने का मसला उठाया है और पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान को एक ज्ञापन सौंपा. संघ ने बताया कि मंत्री ने समस्या दूर करने की बात कही है.

सारठ . सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की अगुआई में सारठ प्रखंड मुखिया संघ ने अबुआ आवास का लाभ लेने वालों की सूची में हुई गड़बड़ी की सुधार की मांग ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर की है. बुधवार को मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री से रांची में हुई मुलाकात के बाद बताया कि अबुआ आवास चयन को लेकर सर्वे दल ने जल्दबाजी की है, जिसके कारण विसंगति सामने आ रही है. बताया कि योग्य लाभुकों का नाम प्राथमिकता सूची में नीचे चला गया है..बेघर, कच्चा मकान वाले लाभुक प्राथमिकता सूची में जांच दल की वजह से पीछे रह गये हैं. संघ ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार फिर से ग्रामसभा कर सूची समर्पित की गयी. लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई है. बताया कि पूर्व में सर्वे दल की ओर से प्राथमिकता संख्या के आधार पर ही अबुआ आवास का चयन किया जा रहा है. मुखिया संघ की मांगों पर विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मांगों पर सरकार विचार करेगी और मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर समस्या का निराकरण किया जायेगा. मुखिया संघ के साथ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सारठ प्रखंड मुखिया संघ के मुखिया नंदकिशोर तुरी, इंद्रदेव सिंह, प्रमोद कुमार राय, महादेव सिंह, सागर मंडल, मुखिया प्रतिनिधि गौतम मंडल, चाड़ो सिंह, रंजीत भोक्ता, दिलीप भोक्ता, मो हसीब अंसारी, संजय वर्मा, डिस्को हेम्ब्रम समेत कई मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे. ॰ मुखिया संघ ने बताया मंत्री ने अबुआ आवास प्राथमिकता सूची में हुई गड़बड़ी दूर करने का दिया आश्वासन ॰ विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने भी समस्या से कराया अवगत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें