राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का होगा यूनिक आइडी ”” अपार ””

राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीइओ व डीएसइ को निर्देश जारी किया है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के यूनिक आइडी ' अपार ' बनाने को लेकर पैरेंटस -टीचर मीटिंग में छात्रों व अभिभावकों को जानकारी देने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:40 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के छात्रों का ऑटोमेटेड एकेडमिक एकाउंट रेजिस्ट्री ( अपार ) बनेगा. जो आधार कार्ड की भांति छात्रों की पहचान बनेगा. राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक ने राज्य के सभी डीइओ व डीएसइ और समग्र शिक्षा को पत्र जारी कर यू-डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं का अपार आइडी बनाने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के तहत सभी कोटि व प्रबंधन के विद्यालयों में विशेष अभियान चलाये जाने का भी निर्देश दिया है. अभियान के तहत विद्यालय की ओर से आयोजित किये जाने वाले पैरेंट्स -टीचर मीट ( पीटीएम ) के दौरान अभिभावकों से संशोधित सहमति पत्र भौतिक रूप से उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं बताया कि प्रत्येक मीटिंग में अपार के विषय पर 15 से 20 मिनट का जागरुकता सत्र आयोजित कर छात्रों और उनके अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दें. ताकि लोगों में किसी तरह की कोई भ्रांतियां न रहे. वहीं वीडियो व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के जरिये अपार के विषय में प्रस्तुति देने को कहा. परियोजना निदेशक ने सभी बच्चों के माता-पिता व उनके अभिभावकों से उनके बच्चों के अपार आइडी निर्माण के लिए संशोधित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर आवश्यक रूप से एकत्र करने को कहा. यह जानकारी डीइओ विनोद कुमार ने दी.

सीएचसी से छात्र या अभिभावक ले सकते हैं अपार का प्रिंट

छात्र व उनके माता-पिता या अभिभावक सीएचसी से बच्चे के अपार आइडी का प्रिंट भी ले सकते हैं. साथ ही आइडी निर्माण प्रक्रिया से संबंधित किसी भी सहायता के लिए छात्र व उनके अभिभावक हेल्पलाइन नंबर-1800-889-3511( टोल-फ्री ) पर भी संपर्क कर व परियोजना के पोर्टल (https://apaar.education.gov.in/resource) पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं. इन सबके बाद अपार आइडी के निर्माण के लिए जिला स्तर पर डीइओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, एडीशनल प्रोग्राम ऑफिसर व डीपीएम को कार्यों के क्रियान्वयन के मॉनिटरिंग करनी है, साथ ही एसीपी व एमआइएस इंचार्ज व बीइइओ और कर्मी उक्त कार्य के निष्पादन में सहयोग प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version