Deoghar news : विवि प्रशासन के पदाधिकारी कर्मचारियों से मिले, हड़ताल समाप्त करने का किया अनुरोध

शिक्षकेतर कर्मचारियों का हड़ताल 22 वें दिन भी जारी रहा, इस बीच कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दुमका विधायक बसंत सोरेन से भी मुलाकात की और मदद मांगी. वहीं कर्मियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री से गुहार लगायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:24 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. झारखंड विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ (प्रक्षेत्र) के आह्वान पर विश्वविद्यालय सहित 13अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मचारियों की हड़ताल 22वें दिन भी जारी रही. वहीं, कर्मचारी अपनी मांगो पर आज भी डटे रहे. इधर मगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के कुछ पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों व संकाय अध्यक्षों ने धरना-स्थल पर कर्मचारियों से मुलाकात की और हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया. वार्ता में सभी महाविद्यालयों के अध्यक्ष व सचिव सहित काफी संख्या में कर्मचारी थे. सभी कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक सातवें वेतनमान का भुगतान शुरू नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. महासंघ के सचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा कि उनलोगों की एकमात्र मांग सातवां वेतनमान है. अगर कुलपति इसे भी नहीं दे सकते तो पहले पावर लायें उसके बाद वार्ता के लिए आयें. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह एएस कॉलेज, देवघर के कर्मी धीरेंद्र राय ने कहा कि जब तक वर्तमान कुलपति हम कर्मचारियों को हमारा हक नहीं दिला सकते, तो उन्हें भूखे कर्मचारियों से कार्य लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कहा कि हम आंदोलन को और तेज करेंगे और शिक्षा मंत्री से अपने हक के लिए गुहार लगायेंगे.

दुमका विधायक से भी मिला प्रतिनिधिमंडल

कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दुमका विधायक बसंत सोरेन से मिला और उन्हें अपना मांगपत्र समर्पित किया. विधायक ने मांग पत्र को देखने के बाद आश्वासन दिया कि उनके स्तर से जो भी मदद होगी उसकी कोशिश करेंगे.

विवि में धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए देवघर महाविद्यालय के कर्मचारी

देवघर. प्रक्षेत्र के आह्वान पर महाविद्यालय इकाई के जितने भी महाविद्यालय हैं करीब-करीब सभी कर्मचारी मंगलवार को विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए. कर्मचारियों में देवघर महाविद्यालय के कर्मचारी शरद चंद्र उपाध्याय, दीपेंद्र नाथ जजवाड़े, आशीष ठाकुर, विकास कुमार भी शामिल थे. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को कुलपति व उनकी टीम के समक्ष रखा. वार्ता भी हुई, मगर कोई निर्णय नहीं हो सका. यह जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version