13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप और डाउन लाइन पर पांच घंटे के बाद ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

रोहिणी रेल क्रॉसिंग के पास ट्रेन दुर्घटना के बाद अप और डाउन लाइन पर पांच घंटे से ज्यादा समय लगने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया. इस दौरन डीआरएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

संवाददाता,देवघर . रोहिणी रेल क्रॉसिंग गेट नंबर-27 पर ट्रेन से ट्रक की हुई टक्कर में किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन आम रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जसीडीह स्टेशन मास्टर शंकर शैलेश की सक्रियता के कारण राहत कार्य तेज गति से प्रारंभ कराया गया. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी और घटना के आधे घंटे के अंदर ही राहत कार्य को तुरंत प्रारंभ करा दिया. वहीं किसी तरह की कोई अफरा तफरी न हो इसका ध्यान में रखते हुए आरपीएफ के कमांडेट राहुल राज, जसीडीह आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार के साथ पूरी टीम को लेकर राहत कार्य संपन्न होने तक डटे रहे. स्टेशन मास्टर और जसीडीह ऑपरेशन टीम ने मोरचा संभालते हुए दो जेसीबी की व्यवस्था की और ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू किया. एक घंटे के अंदर आसनसोल से करीब सौ की संख्या में रेल कर्मी यंत्रों के साथ पहुंचे और ट्रेक को साफ करने में जुट गये. करीब पांच घंटे के बाद ट्रेनों के परिचालन शुरू हो सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना करीब 14:45 बजे घटी और 15:15 बजे से राहत कार्य को प्रारंभ कर दिया गया. सबसे पहले अप लाइन को 19:10 मिनट पर क्लियर कर करीब चार ट्रेनों को पास कराया गया. उसके बाद डाउन लाइन पर ट्रेन से जुड़े बोगी को काट कर हटाया और इंजन को ऑपरेशन टीम ने पटरी पर व्यवस्थित करने के बाद 19:57 बजे डाउन लाइन को भी क्लियर कर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कराया. राहत कार्य के दौरान डीआरएम चेतनानंद सिंह सहित पूर्व रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें