Deoghar News : साइबर ठगी की जांच की यूपी पुलिस पहुंची जसीडीह, पता निकला फर्जी
साइबर ठगी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस आरोपित की तलाश में शुक्रवार को जसीडीह थाना पहुंची. पुलिस ने जसीडीह थाने के पुलिसकर्मी के सहयोग से थाना क्षेत्र के सादुजोर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को आरोपित का पता नहीं चल सका.
प्रतिनिधि, जसीडीह : साइबर ठगी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस आरोपित की तलाश में शुक्रवार को जसीडीह थाना पहुंची. पुलिस ने जसीडीह थाने के पुलिसकर्मी के सहयोग से थाना क्षेत्र के सादुजोर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को आरोपित का पता नहीं चल सका, इस कारण पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अंतर्गत नागल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने 18 सितंबर को बैंक अधिकारी बनकर फोन किया था और खाते की जानकारी लेकर उनके खाते से नौ हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली थी. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस थाना में कांड संख्या 269/24 दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. इसकी जांच करने यूपी पुलिस जसीडीह थाना पहुंची. इस दौरान यूपी से आये एसआइ राजाराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के साथ ठगी के बाद जांच-पड़ताल की गयी. तकनीकी जांच के दौरान पता चला कि ठगी के लिए आरोपी द्वारा जिस सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था. वह जसीडीह थाना क्षेत्र के सादुजोर गांव निवासी हेमंत हेंब्रम के नाम से निर्गत किया गया है. पुलिस ने जांच के दौरान उसके गांव पहुंची, जहां पता चला कि उक्त व्यक्ति गांव में नहीं है. इस कारण पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है