करौं में बच्चों के बीच स्कूली बैग वितरित

करौं के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लालगढ़

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:48 PM
an image

करौं. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लालगढ़ मस्जिद टोला में 126 छात्र-छात्राओं के बीच मुखिया मिंटू शेख व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाम अशरफ ने संयुक्त रूप से स्कूली बैग वितरित किया. बैग मिलने से छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है. इस अवसर पर मुखिया मिंटू शेख ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं रोजाना नियमित रूप से विद्यालय आये और पठन-पाठन का लाभ उठाये. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए रोजाना मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक, जूता- मौजा, कॉपी किताब आदि नि:शुल्क दिया जाता है. सभी छात्र-छात्राएं ध्यान देकर पढ़ने का कार्य करें, जिससे विद्यालय का रिजल्ट और बेहतर हो सके. वहीं, प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नावाडीह गुड़ीतांड़ में 42 छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. मौके पर विप्रस के अध्यक्ष चांदनी खातून, प्रधानाध्यापक उत्तम केसरी, नसीमा खातून, साजिद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version