19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर सड़क जाम, चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

मधुपुर के पनाहकोला स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों व महिलाओं ने हंगामा किया. परिजन ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

मधुपुर . शहर के पनाहकोला स्थित हेल्थ मिशन नामक प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत लक्ष्मी देवी (40 वर्ष ) की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हो-हंगामा किया, साथ ही अस्पताल के बाहर सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. घटना के संबंध में गड़िया निवासी राजेश कुमार दास ने बताया कि उसकी मां लक्ष्मी देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन के लिए शुक्रवार की सुबह दस बजे हेल्थ मिशन अस्पताल पनाहकोला में भर्ती कराया था. चिकित्सक ने शाम चार बजे तक मरीज को स्लाइन चढ़ायी और इसके बाद ऑपरेशन किया. रात में जब मां की हालत बिगड़ने लगी तो उन्होंने चिकित्सक को फोन किया, जिसके बाद चिकित्सक ने कहा कि वे मधुपुर में नहीं है, जामताड़ा में है. चिकित्सक ने कहा एक वाहन को भेजते हैं. वह मरीज को धनबाद ले जायेगा. कुछ समय बाद गाड़ी जब अस्पताल पहुंची तो दस हजार जमा करने को कहा गया. वहीं धनबाद अस्पताल में दवा लाने के नाम पर भी और वेंटिलेटर पर रखने के नाम पर भी हजारों रुपये लिये गये. राजेश ने बताया कि उसकी मां की मौत मधुपुर से धनबाद ले जाने के दौरान ही हो चुकी थी. इधर शनिवार को परिजन शव के साथ पनाहकोला स्थित हेल्थ मिशन अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया. वहीं घटना के बाद चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारी नदारद थे और अस्पताल में ताला लगा था. हो-हंगामा देख पुलिस ने महिला थाने के कर्मियों को बुलाया और आक्रोशित महिलाओं को समझाकर शव को थाना लेकर गये.

परिजनों समेत गड़िया गांव की अन्य महिलाओं ने सड़क किया जाम

घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने पनाहकोला- मचवाटाड़- पटवाबाद बायपास रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित महिलाओं ने एंबुलेंस में थाने में रखे महिला के शव को अस्पताल के पास फिर से लाया और क्लीनिक के बाहर रखकर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर से थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल के डाक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. पुलिस ने घटना को लेकर पीड़ित परिवार को लिखित आवेदन देने को कहा है. पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही के आरोप से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें