यूपीएससी में अपूर्व की सफलता पर डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार ने जतायी खुशी
सातर के पूर्ववर्ती छात्र अपूर्व आनंद ने यूपीएससी की परीक्षा में 163वां रैंक हासिल कर ना सिर्फ माता-पिता व शहर का नाम रोशन किया
देवघर, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, सातर के पूर्ववर्ती छात्र अपूर्व आनंद ने यूपीएससी की परीक्षा में 163वां रैंक हासिल कर ना सिर्फ माता-पिता व शहर का नाम रोशन किया है, बल्कि स्कूल को भी गौरवान्वित किया है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अपूर्व आनंद ने 10वीं तक की परीक्षा जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, सातर से पास की. अपूर्व आनंद ने बताया कि आइआइटी कानपुर से बी-टेक करने के बाद प्राइवेट कंपनी में दो वर्षों तक नौकरी की. लेकिन उसका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना था, इसलिए नौकरी छोड़ दी और तैयारी में लग गये. उन्होंने कैट की परीक्षा में 99.91 फीसदी अंक लाये और चयन आइआइएम, अहमदाबाद में हो गया. उन्हें भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में डेढ़ महीने तक ट्रेनिंग कैंप में अध्ययन करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ. स्कूल के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने अपूर्व की सफलता पर बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के निदेशक पीएस, श्रीवीर सिंह, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डाॅ प्रबीर हाजरा, डाॅ जेके सिंह आदि ने भी शुभकामना दी है. अपूर्व ने कहा कि मेरी सफलता में परिवार के लोगों की निरंतर प्रेरणा और बाल्यकाल से ही विद्यालय के शिक्षकों की टीम का कुशल मार्ग निर्देशन रहा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.