देवघर में 22 को घर-घर दीप जलाने का आग्रह
देवघर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गयी है. शनिवार को कामकाजी लोग ही घरों से निकले. वहीं, सारवां बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने अलाव जलाने की मांग की.
देवघर शहर के कमलकोठी इलाके में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण समिति की ओर से अयोध्या से आये पूजित अक्षत, पत्रक व श्रीराम मंदिर की तस्वीर का विरतध बस्ती प्रमुख भैरो लाल गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. साथ ही 22 जनवरी को घर-घर दीप लगाने का आग्रह किया गया. मौके पर आरएसएस के देवघर विभाग प्रचारक बिजेंद्र जी, नगर संघ चालक रोहित कुमार, नगर कार्यवाह डॉ आनंद बर्धन, अरुण वर्णवाल, अमीत राव, पंकज कुमार, विवेक कुमार, राजेश कसेरा आदि उपस्थित थे.
बढ़ी ठंड, अलाव जलाने की मांग
देवघर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गयी है. शनिवार को कामकाजी लोग ही घरों से निकले. वहीं, सारवां बाजार, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने अलाव जलाने की मांग की.
डीजे गाड़ी के धक्के से बाइक सवार घायल
देवघर के सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चरकापाथर में डीजे गाड़ी के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार चोपड़ा गांव निवासी कामदेव मुर्मू को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर दिया. जानकारी के मुताबिक कपड़े की खरीदारी करने वह दुकान जा रहा था. उसी दौरान नियंत्रित तेज रफ्तार डीजे गाड़ी ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डॉक्टर ने मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को दे दी.
Also Read: देवघर : टावर चौक पर वाहन जांच के दौरान हंगामा, पहुंचे सांसद, लगाया यह आरोप