Deoghar news : ऊर्जा मित्रों ने कमीशन में की गयी कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन, हड़ताल रहेगा जारी
मधुपुर के ऊर्जा मित्रों ने सोमवार को कुंडू बंगला स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ऊर्जा मित्रों ने कहा कि नयी बिलिंग एजेंसी के आने से उनका उपोभक्ता मूल्य कम कर दिया गया है.
मधुपुर . झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ऊर्जा मित्रों ने सोमवार को शहर के कुंडू बंगला स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सामने विरोध प्रकट किया. ऊर्जा मित्रों ने बताया कि पूर्व में वे लोग विभाग के अधीन अपना कार्य करते थे, तो उन्हें एजेंसी के माध्यम से प्रत्येक उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग करने पर बतौर कमीशन 6 रुपये 45 पैसे दिये जाते थे. लेकिन नयी बिलिंग एजेंसी एसआई कंप्यूटर के आने के बाद आश्वासन दिया था कि पूर्व के भांति 6 रुपया 45 पैसा दिया जायेगा. लेकिन ऐसा न कर उनलोगों का उपभोक्ता मूल्य को कम कर 4 रुपया 12 पैसा कर दिये गये है, जिससे वे लोग काफी दुखी है. वहीं ऊर्जा मित्रों ने नियमित मानदेय भुगतान नहीं किये जाने का भी मसला उठाया. उर्जा मित्रों ने बताया कि विभाग के कार्यपालक अभियंता व एजेंसी को लिखित शिकायत देते हुए वह सभी हड़ताल पर है. बताया कि वे लोग तब तक हड़ताल पर रहेंगे, जब तक उनको उपभोक्ता रेट पूर्व के भांति नहीं दिया जायेगा. उन लोगों ने इस संबंध में अधिकारियों से विचार करने का आग्रह किया. मौके पर अमरजीत पांडेय, अनिल शर्मा, युगल यादव, उदय वर्मा, महेश वर्मा, सुनील यादव, राहुल सिंह, रामू राणा, जय पासवान, अभय झा, मुकेश कुमार यादव, पप्पू राणा, राकेश रंजन भोक्ता, सुजीत कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, अनवर हुसैन, विनोद कुमार साह, गौतम यादव, नसीम अंसारी, कलीम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है