23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जसीडीह में यूएसए व यूके की कंपनी खोलेगी सेंटर, 100 युवाओं की होगी भर्ती

पिछले दिनों सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आने का न्योता दिया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जनवरी में देवघर आने की सहमति जतायी है.

देवघर : जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया ( एसटीपीआइ ) में आने वाले दिनों में कई विदेशी कंपनियां अपना सेंटर खोलने जा रही है. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में यूएसए व यूके की दो कंपनियां अपना सेंटर खोलने को तैयार हैं. यूएसए की न्यू कनेक्ट कंपनी एयरटेल के साथ बीपीओ सेंटर खोलना चाहती है, जिसमें सबसे अधिक 100 युवाओं की भर्ती होगी. यूएसए की यह कंपनी प्रोसेसिंग का काम करेगी. पार्क में जगह के लिए अपना प्रोफाइल भेजकर आवेदन भी दे चुकी है. इसके अलावा यूके की कंपनी भी जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए आवेदन दिया है. तीन जनवरी को यूके की कंपनी के प्रतिनिधि जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क जायजा लेने आयेंगे. यह कंपनी में बड़े पैमाने पर डाटा का काम करेगी, जिसमें स्थानीय युवाओं को अवसर मिलेगा. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अब तक 13 कंपनियां काम कर रहीं हैं, जिनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है.

सांसद के आग्रह पर जनवरी में आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने तकनीकी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में देश-विदेश की आइटी कंपनियों मंत्रालय के माध्यम से एप्रोच कर रहे हैं. पिछले दिनों सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात कर जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आने का न्योता दिया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जनवरी में देवघर आने की सहमति जतायी है. कहा गया कि मंत्रालय द्वारा जसीडीह एसटीपीआई में अधिक से अधिक बीपीओ कंपनियों को जोड़ने की तैयारी कर चुकी है. देश-विदेश की कई कंपनियों से एमओयू हो चुका है, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है. एसटीपीआई में सिक्योर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भी जनवरी में सेवा चालू करने जा रही है, जिसमें 50 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. जनवरी के अंतिम सप्ताह जसीडीह एसटीपीआई में रोजगार मेला लगाने की भी तैयारी है, जिसमें मुंबई, बेंगलुरु व नोएडा की कई आइटी कंपनियां आने वाली हैं.

क्या कहा एडिशनल डायरेक्टर ने

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के एडिशनल डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय ने कहा कि जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया में तेजी से भारत के साथ-साथ विदेशी कंपनियों का भी झुकाव हो रहा है. यूएसए की न्यू कनेक्ट कंपनी एयरटेल के साथ बीपीओ सेंटर खोलना चाहती है. कंपनी ने अपना प्रोफाइल भेजकर आवेदन दिया था. कंपनी को जसीडीएह एसटीपीआइ का डिटेल भेज दिया गया है, जिसे वह अपने क्लाइेंट को बतायेगी. यह कंपनी 100 स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाली है. इसके साथ ही तीन जनवरी को यूके की एक कंपनी एसटीपीआइ जायजा लेने आ रही है. यह कंपनी एसटीपीआइ में डेटा सेंटर खोलने को तैयार है.

Also Read: देवघर : मल कीचड़ से तैयार होगा खाद, रिसाइकिल वाटर का भी होगा उपयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें