Deoghar AIIMS में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए एम्स की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर शीघ्र आवेदन करना होगा.
एम्स देवघर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सहित 17 पदों के लिए प्रतिनियुक्ति आधारित वैकेंसी निकाली गयी है. इससे संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है. एम्स मीडिया ग्रुप में उपलब्ध करायी गयी जानकारी के तहत मेडिकल सुपरिटेंडेंट सहित एसइ, रजिस्ट्रार, इइ इलेक्ट्रिकल, इइ सिविल व सीनियर एकाउंट ऑफिसर के एक-एक पदों की बहाली होनी है. वहीं नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के दो-दो पदों की वैकेंसी है. एसिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के 11, सहायक एकाउंट ऑफिसर के दो, सहायक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का एक, प्राइवेट सेक्रेटरी के एक, चीफ फार्मासिस्ट का एक, सीनियर फार्मासिस्ट के दो, ऑफिस सुपरिटेंडेंट का एक, पर्सनल सहायक के तीन व यूडीसी क्लर्क के सात पदों पर बहाली होनी है. अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए एम्स की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर शीघ्र आवेदन करना होगा.
लोकसभा चुनाव में 844 छोटे-बड़े वाहनों का होगा अधिग्रहण
लोकसभा चुनाव में वाहनों के उपयोग को लेकर परिवहन कोषांग ने डीटीओ अमर जॉन आईंद के निर्देश पर वाहनों का आकलन कर प्रस्ताव तैयार कर लिया है. अब नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. नोटिफिकेशन जारी होते ही वाहन संचालकों को समय पर वाहन जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दिया जायेगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार कुल 844 वाहनों का उपयोग किया जायेगा, इसमें छोटे वाहनों के अलावा बड़े वाहनों की संख्या भी शामिल है.किस तरह के वाहनों की होगी आवश्यकता
स्कूल बस -116
बस – 237
ट्रक – 10
चार पहिया वाहन एसी सहित – 165
चारपहिया नन एसी -316