गर्भवती और शिशु के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी : प्रभारी

करौं के आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर आयोजित कर किया गया टीकाकरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:24 PM
an image

करौं. प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर आंगनबाड़ी केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डाॅ केके सिंह के निर्देश पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गर्भवती माता को डीपीटी व बच्चों को बीसीजी का टीका दिया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण से टीबी रोग होने से बचाव होता है. वहीं, दो से 10 वर्ष तक के बच्चों को डीपीटी का टीकाकरण किया गया. बच्चों को कुकुर खांसी से बचाव के लिए टीकाकरण मीजल्स भी किया गया. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव की सलाह महिलाओं को दी गयी. कहा कि ठंड के मौसम में गर्भवती माताएं एवं बच्चे अपना ख्याल रखें. क्योंकि ठंड लग जाने से गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. बच्चों को भी ठंड से बचने की जानकारी दी गयी. मौके पर एएनएम मुन्नी कुमारी, सहिया साथी सुशांति देवी, आंगनबाड़ी सेविका अनीता मुर्मू, मनीषा सोरेन, सुनीता मुर्मू, चांदमुनी सोरेन आदि मौजूद थी. —————- करौं के आंगनबाड़ी केंद्र में शिविर आयोजित कर किया गया टीकाकरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version