देवघर : कुत्ते के काटने के बाद नहीं लिये वैक्सीन के सभी डोज, रेबीज के संक्रमण से युवक की मौत

महामारी विशेषज्ञ ने बताया कि नीरज को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया है. उसे इलाज करने वाले डॉक्टर सहित नर्स, वार्ड ब्वॉय व उसके इर्द-गिर्द रहने वाले अस्पताल कर्मियों व परिजनों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 5:07 AM

देवघर : सीमावर्ती बिहार के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नीरज पंडित को कुत्ते ने काट लिया था, जिससे उसके शरीर में रेबीज का संक्रमण फैल गया. एक जनवरी को उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह नीरज की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने यह सूचना बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दी. इसके बाद ओपी प्रभारी द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर नीरज का इलाज कराया जा रहा था. इस दौरान अस्पताल में उसके कोई परिजन मौजूद नहीं थे. शनिवार को नीरज की मौत के बाद उसका एक भाई दिल्ली से आया था. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसे सौंप दिया गया. इस संबंध में देवघर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि युवक को करीब डेढ़ महीने पूर्व कुत्ते ने काटा था. रेबीज वैक्सीन का मात्र एक डोज उसने लगवाया था. उसने कोर्स पूरा नहीं किया. इधर, वह देवघर में ही रह रहा था. वैक्सीन का कोर्स नहीं ले पाने की वजह से नीरज के मस्तिष्क सहित पूरे शरीर में रेबीज का संक्रमण फैल गया था. उसके बाद उसे एक जनवरी को सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. अगर रेबीज का पूरा कोर्स लिया होता, तो नीरज के लिए जानलेवा नहीं होता. महामारी विशेषज्ञ ने बताया कि नीरज को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया है. उसे इलाज करने वाले डॉक्टर सहित नर्स, वार्ड ब्वॉय व उसके इर्द-गिर्द रहने वाले अस्पताल कर्मियों व परिजनों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा.

क्या कहते हैं डॉक्टर

कुत्ता सहित किसी जानवर ने काट लिया है, तो डॉक्टर की सलाह के बाद रेबीज वैक्सीन का पूरा डोज लगवाएं. लापरवाही नहीं करें. रेबीज एक घातक व जानलेवा वायरस संक्रमण है, जो इंसानों और जानवरों में मस्तिष्क व स्पाइनल कॉर्ड में सूजन का कारण बनता है. यह जानलेवा हो सकता है.

Also Read: मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान पहुंचे देवघर, युवाओं को दिये टिप्स, अब तक झारखंड के 20 जिलों का कर चुके हैं दौरा

Next Article

Exit mobile version