Vaishnav Saint Shyam Sundar Das Alias Sudhir Baba Dead: वैष्णव संप्रदाय के जाने-माने संत श्याम सुंदर दास उर्फ सुधीर बाबा (57) का निधन हो गया है. रविवार की रात को सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. बताया गया है कि सारठ-मधुपुर एनएच 114 ए (Sarath-Madhupur NH 114A) के पथरा मोड़ के पास सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही संत श्याम सुंदर दास उर्फ सुधीर बाबा की मौत हो गयी.
ठेंगाडीह करौं आश्रम के महंथ थे सुधीर बाबा
बाबा वर्तमान में ठेंगाडीह करौं (देवघर) स्थित आश्रम के महंथ थे. साथ ही वे सारठ प्रखंड के तेतरिया गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के उत्तराधिकारी भी थे. दिवंगत महंत की मौत की खबर से क्षेत्र के उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गयी, भक्त उनके अंतिम दर्शन को बेताब दिखे.
Also Read: Deoghar Peda: देवघर के बाबा धाम का पेड़ा लोकल से हुआ ग्लोबल, बहरीन भेजी गयी पहली खेप
झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा में हैं बाबा के भक्त
सुधीर बाबा के शिष्य झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा समेत देश अन्य प्रांतों में भी हैं. उनके भक्तों की संख्या हजारों में है. उनके निधन से वैष्णव संप्रदाय में शोक की लहर है. कहा गया है कि समाज ने अच्छे और ज्ञानी संत को खो दिया.
सुधीर बाबा के भक्तों ने जताया शोक
मनोहर राय, रामकिशोर राय, शशिकांत मिश्र, सिंहेश्वर मिश्र, दिलीप पाठक, मन्नू पाठक, राजन साह, ठाकुर नापित सहित अन्य शिष्यों ने बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया. दूसरी ओर, ठेंगाडीह स्थित आश्रम में उत्तराधिकारी को लेकर विवाद उभरने की आशंका के मद्देनजर करौं के अंचल अधिकारी और पथरोल के थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाल लिया है.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क
बताया गया है कि अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी पूरी तरह से सतर्क हैं. अगर किसी तरह का विवाद होता है, तो उससे निबटने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी हालत में शांति-व्यवस्था में कोई खलल नहीं पड़ेगी. अधिकारी सारठ पहुंचने लगे हैं.
रिपोर्ट- मिथिलेश सिन्हा, सारठ, देवघर