Loading election data...

Vande Bharat Express: जसीडीह से होकर गुजरेगी दो ट्रेनें, धनबाद के रास्ते वाराणसी से हावड़ा तक चलाने की तैयारी

वंदे भारत एक्सप्रेस की दो ट्रेनें देवघर के जसीडीह स्टेशन से होकर गुजरेगी. साथ ही पूर्व रेलवे ने देवघर से भागलपुर और गोड्डा से पटना के बीच वंदे मैट्रो ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है. वहीं, धनबाद के रास्ते वाराणसी से हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2023 6:00 AM

Vande Bharat Express: पूर्व रेलवे ने आसनसोल से बनारस और हावड़ा से पटना के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दे दी है. दोनों ट्रेनें जसीडीह व झाझा से होकर गुजरेंगी तथा दोनों ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन में होगा. इसके साथ ही देवघर से भागलपुर और गोड्डा से पटना के बीच वंदे मैट्रो ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है. देवघर से भागलपुर के बीच वंदे मैट्रो ट्रेन बांका होकर चलेगी, जबकि गोड्डा से पटना के बीचे वंदे मैट्रो ट्रेन हंसडीहा व भागलपुर होते हुए पटना जायेगी.

  • देवघर से भागलपुर के बीच चलेगी वंदे मैट्रो ट्रेन.

  • गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेलवे ने दी स्वीकृति.

  • गोड्डा से पटना के बीच भी चलेगी वंदे मैट्रो ट्रेन.

  • दिसंबर तक शुरू होगा सभी ट्रेनों का परिचालन.

  • धनबाद होकर वाराणसी से हावड़ा तक वंदे भारत चलाने की तैयारी.

दिसंबर से शुरू होगा परिचालन

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव उन चारों वंदे भारत ट्रेनों को उनके संसदीय क्षेत्र से चलाने की मंजूरी रेल मंत्रालय ने दी है. सभी चारों ट्रेनों का परिचालन दिसंबर से शुरू हो जायेगा. इसमें आसनसोल से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. पूर्व रेलवे, हावड़ा के डिप्टी सीएमइ ने डीएमइ ( डिविजन मैकेनिकल इंजीनियर ) को पत्र भेजकर ट्रेनों के परिचालन से संबंधित स्वीकृति भेज दी है. दिसंबर में इन ट्रेनों के परिचालन की समय-सारणी रेलवे द्वारा जारी की जायेगी.

Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन टाइम टेबल और रूट को लेकर बड़ा अपडेट, हावड़ा से सुबह इतने बजे होगी रवाना

संताल परगना को मिल रही नयी ट्रेनों की सौगता : गोड्डा सांसद

इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि संताल परगना से इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों की कनेक्टिविटी पहले कभी किसी भी पीएम व रेल मंत्री के कार्यकाल में नहीं हुई थी. मेरे सारे प्रस्तावों पर संताल परगना को लगातार नयी ट्रेनों का सौगात देने के लिए पीएम मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार है. देवघर, जसीडीह व गोड्डा रेल सुविधा के मामले में तेजी से प्रगति पर है.

धनबाद होकर वाराणसी से हावड़ा तक वंदे भारत चलाने की तैयारी

रेलवे धनबाद होकर वाराणसी-हावड़ा रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा देने पर विचार कर रहा है. इसके लिए कई स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. दो दिन पहले रेल मंत्रालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की बात कही जा रही है. पूर्व-मध्य रेलवे व पूर्व रेलवे के अधिकारियों को इस बाबत तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. ट्रेन सेवा शुरू होने से धनबाद, पारसनाथ समेत कई स्टेशनों के लोगों को काफी फायदा होगा. हालांकि, ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर विचार किया गया. हरी झंडी मिलने के बाद ही आगे का काम शुरू किया जायेगा. हालांकि रेलवे के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अक्तूबर तक ट्रेन सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है. सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने गया, धनबाद, आसनसोल होकर हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की अनुमति प्रदान कर दी है.

Next Article

Exit mobile version