19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: जसीडीह से मिलेगी वंदे भारत ट्रेन, पटना के लिए शाम 7.30 बजे व हावड़ा के लिए सुबह 11 बजे

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के विशेष अनुरोध पर रेलमंत्री ने पटना से हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मंजूरी दी है. हावड़ा से पटना वाया जसीडीह स्टेशन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संभावित समय सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है.

Vande Bharat From Jasidih: हावड़ा से पटना वाया जसीडीह स्टेशन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संभावित समय सारणी रेलवे ने जारी कर दी है. पीएम मोदी अगस्त में ही हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. रेलवे के अनुसार, पटना जंक्शन से वंदे भारत सुबह 8:00 बजे खुलेगी व दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. पटना से हावड़ा जाते हुए जसीडीह स्टेशन में यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी.

रेलमंत्री ने पटना से हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस की दी मंजूरी

वहीं, अप में हावड़ा स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी और शाम 7:30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी व रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. जसीडीह स्टेशन से हावड़ा तक का सफर 3:30 घंटे में तय होगा, जबकि जसीडीह से पटना का सफर तीन घंटे में पूरा होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के विशेष अनुरोध पर रेलमंत्री ने पटना से हावड़ा वाया जसीडीह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मंजूरी दी है.

संताल परगना के लोगों को होगी सहूलियत

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि हावड़ा से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से पूरे संताल परगना के लोगों को सुविधा हो जायेगी. इस इलाके के छात्रों, व्यवसायियों व रोगियों को कोलकाता व पटना जाने में सुविधा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्धारित समय के अनुसार हावड़ा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी महीने हरी झंडी दिखायेंगे. जसीडीह स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया जायेगा. जल्द ही आसनसोल-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की भी समय सारणी जारी होने वाली है, जिससे इस मार्ग से दो वंदे भारत एक्सप्रेस चालू हो जायेगा.

हाइलाइट्स-

  • हावड़ा-पटना वंदे भारत की समय सारणी जारी

  • 3 घंटे में पूरा होगा जसीडीह से पटना तक का सफर

  • 3 घंटे 30 मिनट में जसीडीह से पहुंचे जायेंगे कोलकाता

  • इसी महीने पीएम मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

Also Read: मुनाफा देने के मामले में देवघर एयरपोर्ट देश में 7वें स्थान पर, एक साल में 28 करोड़ का प्रॉफिट

इसके अलावा पूर्व रेलवे ने आसनसोल से बनारस और हावड़ा से पटना के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की स्वीकृति दे दी है. दोनों ट्रेनें जसीडीह व झाझा से होकर गुजरेंगी और दोनों ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन में होगा. साथ ही देवघर से भागलपुर और गोड्डा से पटना के बीच वंदे मैट्रो ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है. देवघर से भागलपुर के बीच वंदे मैट्रो ट्रेन बांका होकर चलेगी, जबकि गोड्डा से पटना के बीचे वंदे मैट्रो ट्रेन हंसडीहा व भागलपुर होते हुए पटना जायेगी.

दिसंबर तक शुरू होगा सभी ट्रेनों का परिचालन

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव उन चारों वंदे भारत ट्रेनों को उनके संसदीय क्षेत्र से चलाने की मंजूरी रेल मंत्रालय ने दी है. सभी चारों ट्रेनों का परिचालन दिसंबर से शुरू हो जायेगा. इसमें आसनसोल से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. पूर्व रेलवे, हावड़ा के डिप्टी सीएमइ ने डीएमइ ( डिविजन मैकेनिकल इंजीनियर ) को पत्र भेजकर ट्रेनों के परिचालन से संबंधित स्वीकृति भेज दी है. दिसंबर में इन ट्रेनों के परिचालन की समय-सारणी रेलवे द्वारा जारी की जायेगी.

धनबाद होकर वाराणसी से हावड़ा तक वंदे भारत चलाने की तैयारी

रेलवे धनबाद होकर वाराणसी-हावड़ा रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा देने पर विचार कर रहा है. इसके लिए कई स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. कुछ दिन पहले इसे लेकर रेल मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें में वाराणसी से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की बात कही जा रही है. पूर्व-मध्य रेलवे व पूर्व रेलवे के अधिकारियों को इस बाबत तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

ट्रेन सेवा शुरू होने से धनबाद, पारसनाथ समेत कई स्टेशनों के लोगों को काफी फायदा होगा. हालांकि, ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर विचार किया गया. हरी झंडी मिलने के बाद ही आगे का काम शुरू किया जायेगा. हालांकि रेलवे के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अक्तूबर तक ट्रेन सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है. सूत्रों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने गया, धनबाद, आसनसोल होकर हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की अनुमति प्रदान कर दी है.

हाइलाइट्स-

  • देवघर से भागलपुर के बीच चलेगी वंदे मैट्रो ट्रेन.

  • गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेलवे ने दी स्वीकृति.

  • गोड्डा से पटना के बीच भी चलेगी वंदे मैट्रो ट्रेन.

  • दिसंबर तक शुरू होगा सभी ट्रेनों का परिचालन.

  • धनबाद होकर वाराणसी से हावड़ा तक वंदे भारत चलाने की तैयारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें