Deoghar News : अंडर-14 लीग मैच के फाइनल में वीसीए येलो ने डीसीए को हराया

शकील अहमद के हरफनमौला प्रदर्शन से वीसीए येलो ने अंडर-14 लीग क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में डीसीए तीन को पराजित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:46 PM

संवाददाता, देवघर : शकील अहमद के हरफनमौला प्रदर्शन से वीसीए येलो ने अंडर-14 लीग क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में डीसीए तीन को पराजित कर दिया. शकील ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटके तथा बल्लेबाजी करते हुए नॉटआउट 34 रनों का योगदान दिया. उसने डीसीए के मोहित कुमार की विस्फोटक 45 रनों की पारी बेकार कर दी. देवघर जिला क्रिकेट एसाेसिएशन के तत्वावधान में जसीडीह के चटर्जी मैदान में अंडर 14 क्रिकेट बी डिवीजन लीग का फाइनल मैच खेला गया. डीसीए तीन के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये. डीसीए की ओर से एकमात्र बल्लेबाज मोहित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी की. उसने 35 गेंदों में आठ चौके की मदद से सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली. वह पांच रन से अर्धशतक बनाने से चूक गये. वीसीए येलो की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन दास ने तीन व अरविंद दास ने दो विकेट झटके. इसके जवाब में उतरी वीसीए येलो की टीम 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 96 रन बना कर मैच जीत ली. इसमें शकील अहमद ने 24 गेंदों में पांच चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली. वह अंत तक आउट नहीं हुए, जबकि सागर ने 18 गेंदों में पांच चौके की मदद से 31 रनों का योगदान दिया. डीसीए की ओर से आयुष कुमार ने 22 रन देकर दो विकेट झटके. खुशहाल शेख, अभिषेक कुमार अंपायर व शैलेश कुमार स्कोरर की भूमिका में थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, केके ठाकुर, नीरज सिन्हा, अनिल झा, राकेश पांडेय आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version