दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की दी हिदायत

पालोजोरी प्रखंड के बदिया मोड़ पर चलाया गया वाहन जांच अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 8:53 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बदिया मोड़ पर मंगलवार को पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने के प्रति जागरूक किया. इस दौरान पुलिस ने वैसे दोपहिया चालकों को रोक रखा जो हेलमेट नहीं पहने थे. हेलमेट लाने के बाद ही उनकी बाइक दी गयी. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शायद दो पहिया वाहन चालकों में फाइन व पुलिसिया कार्रवाई के डर से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों की संख्या बढ़ जाये. वहीं, टू-व्हीलर चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गयी. वहीं, प्रभात खबर भी लगातार बाइक चालकों से हेलमेट पहन की अपील करती रही है. बतादें कि पिछले एक माह में चार लोगाें की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी थी. इसमें से चारों लोगों ने हेलमेट नहीं पहनी थी. सारठ विधायक चुन्ना सिंह भी लगातार सार्वजनिक मंचों से बाइक चालकों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की अपील कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version