दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने की दी हिदायत

करौं में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:57 PM
an image

करौं. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस कड़ी में शनिवार को तापसी मोड़ व सिरसा मुख्य पथ पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की जांच की गयी. इस अवसर पर दंडाधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे सामान की जांच की गयी. साथ ही चार पहिया वाहन की डिक्की व एक-एक सामान की जांच की गयी. सभी वाहन चालकों को हिदायत देकर कहा कि सभी वाहन चालक सरकारी कागजात के साथ हेलमेट पहनकर वाहन चलाये. सीमा से सारठ प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों के अलावा बगल के जामताड़ा जिला के गांव के लोग आते-जाते हैं. उन्हें भी निर्देश दिया गया है कि हेलमेट पहने व कागजात लेकर गाड़ी चलावे. मौके पर रघुवीर रंजन, दिनेश कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. —————————————————————————————— करौं में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version