मधुपुर. जाम की समस्या से राहगीरों व विद्यार्थियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को परीक्षा के समय शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है. बड़े वाहनों के कारण शहर में जाम की स्थिति देखने की मिलती रही है. मधुपुर सारठ एनएच- 114 ए पर बुधवार को डालमिया कूप के पास भारी जाम लग गया, जिससे विद्यार्थियों को तय समय पर विद्यालय पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही शहर के मुख्य मार्ग डालमिया कूप, हटिया रोड, वीर कुंवर सिंह चौक, भगत सिंह चौक पर घंटों जाम लग जाने से राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ी. खासकर दोपहर के वक्त सभी स्कूलों की छुट्टी होती है. अधिकांश स्कूलों के बच्चों की गाड़ी इसी रूट से होकर गुजरते है. जाम की स्थिति रहने पर बच्चों के सामने काफी दिक्कत उत्पन्न होती है. जाम के कारण बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि इस समस्या पर नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्रशासन के द्वारा वन-वे रहने के बाद भी वाहन वन वे का पालन नहीं करते है. जिस कारण लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रहा है. बताया जाता है कि शहर का कोई भी सड़क ऐसा नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहन समेत अस्थायी दुकान लगाने के कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ————– वन-वे का पालन नहीं होने से डालमिया कूप से भगत सिंह चौक तक रोज लगता है जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है