सड़क पर गड्ढे से हिचकोले खा रहे वाहन, बह रहा नाले का पानी

नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही के कारण इन दिनों जसीडीह के सिनेमा हॉल रोड में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:11 PM

प्रतिनिधि ,जसीडीह.

नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही के कारण इन दिनों जसीडीह के सिनेमा हॉल रोड में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. नाले में गंदगी जमा रहने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है, जिससे सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है. पुराने सर्कुलेटिंग के एरिया के पास सड़क पर तो बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसमें अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का डर लगा रहता है. इस रास्ते से टोटो, ऑटो व अन्य चारपहिया गाड़ियां हिचकोले खाकर गुजरतीं हैं. बारिश व नाले के पानी से जलजमाव ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. आसपास के लोग मिथिलेश यादव, रिंकू वर्णवाल, अरुण दास, राहुल साह, जितेंद्र राम, उमेश यादव आदि ने बताया कि निगम की ओर से बीते कई दिनों से नाले की सफाई नहीं हुई है. इसके बावजूद निगम कर्मियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नाले की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के समय गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. इसी सड़क से अधिकतर लोग दुर्गा मंदिर व बाबा मंदिर पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं. लोगों को सड़क पर गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही हैं. सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क के कई हिस्सों में गड्ढा हो गया है, जिससे सड़क दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version