Loading election data...

बीच सड़क पर ट्रक खराब, घंटो जाम रहा सत्संग-भिरखीबाद सड़क

सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ के नावाडीह रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार को घंटों सड़क जाम रहा. जाम रहने के कारण देवघर एम्स जाने वाले मरीजों व डॉक्टर सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:24 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह

सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ के नावाडीह रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार को घंटों सड़क जाम रहा. इससे वाहनों की लंबी कतार लगी गयी. जाम रहने के कारण देवघर एम्स जाने वाले मरीजों व डॉक्टर सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह को एक ट्रक एनएल 01एल 7663 कर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास सड़क पर ट्रक में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इसे ट्रक के चालक व उप-चालक द्वारा ठीक करने का काफी कोशिश की गयी, लेकिन ठीक नहीं हो सका. इससे ट्रक सड़क पर ही घंटों फंसा रहा. इस कारण करीब 3-4घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गयी. काफी देर के बाद ट्रक को ठीक कर हटाया गया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलते ही थाने से एएसआई मुकेश कुमार सिंह जवान के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. जाम रहने के कारण गर्मी में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी हो कि उक्त स्थान पर आये दिन सड़क जाम की स्थिति बन रही है. सोमवार को भी करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा था.

बैजनाथपुर-कोरियासा बाइपास रोड में ट्रक खराब, दो घंटे तक जाम: देवघर.

बैजनाथपुर-कोरियासा बाइपास रोड में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक बीच सड़क में ही खराब हो गया. इससे करीब दो घंटे तक उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी. किसी तरह उक्त पथ से बाइक व साइकिल वाले निकल पा रहे थे. बाद में मामले की सूचना पाकर यातायात एसआई मेस्रकन तिग्गा मौके पर पहुंचे और ट्रक को साइड कराया. इसके बाद उक्त मार्ग पर आवागमन चालू हो सका. जानकारी हो कि महेशमारा के समीप से उक्त बाइपास रोड में रोजाना दिन में बड़ी गाड़ियां प्रवेश करतीं हैं. रोजाना उक्त पथ में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश के दौरान ही जाम सा नजारा रहता है. उक्त मार्ग सिंगल पथ है, जिसमें बड़ी मुश्किल से आने-जाने वाली गाड़ियां साइड ले पातीं हैं. ऐसे में उक्त मार्ग में बड़ी वाहन के ब्रेकडाउन होने से मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version