Deoghar News : 26 से मंईयां योजना के लाभुकों का शुरू होगा भौतिक सत्यापन, गांव-गांव जायेंगे पंचायत सचिव

26 दिसंबर से मंईयां योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन शुरू होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव व जनसेवक गांव-गांव जाकर चौपाल लगायेंगे और लाभुकों का सत्यापन करेंगे, जबकि शहरी क्षेत्र में राजस्व कर्मचारी वार्डों में मंईयां योजना के लाभुकों का सत्यापन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:53 PM

संवाददाता, देवघर : 26 दिसंबर से मंईयां योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन शुरू होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव व जनसेवक गांव-गांव जाकर चौपाल लगायेंगे और लाभुकों का सत्यापन करेंगे, जबकि शहरी क्षेत्र में राजस्व कर्मचारी वार्डों में मंईयां योजना के लाभुकों का सत्यापन किया जायेगा. शुक्रवार को विकास भवन में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशिका सरिता भारती ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित बैठक की. इस बैठक में पंचायत सचिव, जनसेवक व राजस्व कर्मचारी शामिल हुए.

बैठक में सहायक निदेशक सरिता भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के चयन में कई तरह की त्रुटियों की शिकायतें आ रही हैं. विभागीय गाइडलाइन के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन करना है. इसमें एक-एक लाभुकों की जांच होगी. कई जगह वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले लाभुक भी मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं. राशन कार्ड में नाम नहीं रहने के बाद भी अयोग्य महिला इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, इन बिंदुओं की जांच की जायेगी.

झारखंड की बेटी की शादी अगर दूसरे राज्य में हुई है, तो लाभ से होंगी वंचित

सहायक निदेशिका ने बताया कि झारखंड की रहने वाली लड़की की शादी अगर बिहार सहित देश के अन्य राज्य में हो गयी है और उनका नाम झारखंड के राशन कार्ड में दर्ज रहने की वजह से मंईयां सम्मान का फायदा उठा रही हैं, तो यह गलत है. इसकी जांच गांव में पहुंचकर पंचायत सचिव करेंगे. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 18 वर्ष से कम उम्र वाले भी आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर अपना नाम इस योजना में दर्ज करा लिये हैं. पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी उक्त लाभुकों की जांच वोटर कार्ड के माध्यम से करेंगे. सरकार के निर्देशानुसार इनकम टैक्स जमा करने वाले, इपीएफधारी महिला सहित आवेदक व उनके पति केंद्र तथा राज्य सरकार में संविदाकर्मी, निगम, निकाय, मानदेय कर्मी आदि मंईयां योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं. रिटायर्ड पेंशनधारी व सरकार के अन्य पेंशन योजना का लाभ लेने वाले भी मंईयां योजना का लाभ नहीं ले सकती है. पंचायत सचिव, जनसेवक व राजस्व कर्मचारी को मंईयां योजना के लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी, जिससे जांच में सुविधा मिलेगी. ग्राम पंचायत में मुखिया जांच टीम को सत्यापन में मदद करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version