घरों से निकलकर मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट करें: विहिप

प्रखंड की दलहा पंचायत के बांक जमुनिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:07 PM

मधुपुर. प्रखंड की दलहा पंचायत के बांक जमुनिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड इकाई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद का कार्यों व उद्देश्यों की जानकारी दी. जिला कार्याध्यक्ष डाॅ गोपाल शरण ने कहा कि, सतत अभ्यास से हम एक कुशल और अनुशासित कार्यकर्ता बन पाने में सक्षम हो सकते हैं. कार्यकर्ताओं को समय-समय पर अभ्यास वर्ग में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, सभी सनातनियों से अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान के दिन बूथ पर जाकर मतदान करें और मजबूत राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें. मौके पर विभाग संगठन मंत्री कालेश्वर टुडू, जिला संगठन मंत्री देवीलाल मुर्मू, जिला मंत्री जिला गोरक्षा प्रमुख संजय देव, जिला बजरंग दल सह-संयोजक प्रकाश गुप्ता, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष सबल मंडल, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष करण शर्मा, मंत्री गुड्डू शर्मा, संजय यादव, भुवनेश्वरी यादव, सरोज कुमार पांडेय, वीरेंद्र यादव, घनश्याम कुमार मंडल, उदय यादव, अरविंद सिंह, चौधरी सिंह, शंभू मंडल, तुलसी कुमार, सुधीर राय, संतोष कुमार, सचिन राय, धीरज राय, राहुल पासी, पिंटू यादव, मनोज यादव, बबलू यादव, कार्तिक कुमार, विवेक, राजकुमार आदि उपस्थित थे.

* विहिप व बजरंग दल का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्नB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version