संवाददाता, देवघर : विश्व हिंदू परिषद् जिला इकाई की बैठक रविवार को झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह व बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो की उपस्थिति में पुरनदाहा बाइपास रोड स्थित एक निजी आवास में हुई. इसकी अध्यक्षता विहिप जिला कार्याध्यक्ष डॉ गोपाल जी शरण ने की. बैठक में प्रांत संगठन मंत्री ने देवघर जिले में अब तक धर्म रक्षा निधि संग्रह की समीक्षा की तथा नगर और प्रखंड के पालकों से विहिप की समितियों के क्रियाकलापों की जानकारी ली गयी. आगे की गतिविधियों के लिए दिशा निर्देश दिये गये. सभी समितियों के माध्यम से विभिन्न मठ-मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ नियमित रूप से किये जाने के लिए कहा गया. साथ ही विशेष संपर्क के कार्यक्रम को चलाये जाने के संबंध में भी जिला मंत्री व उपस्थित जिला समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया. गोवंश संरक्षण और संवर्धन कार्यक्रम की समीक्षा प्रांत संगठन मंत्री ने की व जिला गोरक्षा प्रमुख संजय देव से गोवंश सेवा के संबंध में जानकारी ली गयी. उन्हें विहिप प्रांत द्वारा प्रकाशित पत्रिका अरण्यभूमि की प्रतियां वितरण के लिए दी गयी. इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष डॉ राजीव पाण्डेय, जिला मंत्री बिक्रम सिंह, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, जिला समरसता प्रमुख अशोक चौधरी, जिला सेवा प्रमुख संतोष डे, जिला सह संयोजक अंजनि गौरव सिंह, नगर सह अखाड़ा प्रमुख शुभम कश्यप, नगर सह संयोजक शिवनाथ राव, जिला संगठन मंत्री दिवाकर राय, अशोक यादव, विनोद सिंह जिला विशेष संपर्क प्रमुख आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स धर्म रक्षा निधि संग्रह की समीक्षा को लेकर विहिप की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है