Deoghar news : हिंदी विद्यापीठ में जयंती पर याद किये गये देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद
हिंदी विद्यापीठ में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनकी प्रतिमा के सामने संस्थान के कर्मियों व पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. बताया कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद हिंदी विद्यापीठ के आजीवन कुलाधिपति रहे.
वरीय संवाददाता, देवघर. देश के प्रथम राष्ट्रपति व हिंदी विद्यापीठ के आजीवन कुलाधिपति रहे देशरत्न डॉ. राजेंंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें मंगलवार को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त व्यवस्थापक अशोकानंद झा, कुलसचिव के.ठाकुर ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्राचार्य संजय खवाड़े, बीएड कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या रितु रानी व मीडिया प्रभारी शंभू सहाय समेत अन्य लोगों ने भी अपने पूर्व कुलाधिपति की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर संयुक्त व्यवस्थापक अशोकानंद झा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को महान विभूति बताया. साथ ही कहा कि वे विद्वान होने के साथ ही लोकतंत्र के पक्के हिमायती थे. वे हमारे संस्थान के कुलाधिपति रहे, इस बात के लिए हमें गर्व का अनुभव होता है. भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अहम योगदान रहा है. बतौर राष्ट्रपति उनका कार्यकाल देश के लिए स्वर्णकाल था. इस अवसर पर साहित्य प्रेस प्रबंधक हिमांशु झा, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार तथा पंकज कुमार सिन्हा समेत विद्यापीठ के तमाम कार्यकर्ता व बीएड कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है