Loading election data...

शांतिपूर्ण मतदान कराने में ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ को भी निभानी है अहम भूमिका

मधुपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान सह मूल रैयत संघ की बैठक प्रखंड सभागार में हुई, जिसमें उपायुक्त के निर्देशो के अनुसार मतदाता जागरुकता अभियान चलाने और मतदान कराने में सहयोग करने पर चर्चा की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:33 PM

मधुपुर . प्रखंड सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयत प्रधान संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी मूल रैयत प्रधानों को अपने- अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से शत प्रतिशत मतदान कराने की पहल करनी है. अंचल निरीक्षक निरंजन रजक ने कहा कि इस बार लोकसभा आम चुनाव की जिम्मेदारी सभी को दी गयी है, ताकि शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके. एक-एक मतदाताओं को मत के अधिकार के बारे में जानकारी देनी है. ताकि वह अपने मत का प्रयोग कर सके. उन्होंने कहा कि सभी प्रधान मूल रैयतों को बताया गया कि अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए राजस्व वसूली में भी बढ़ोतरी करें, साथ ही छोटी-छोटी आपसी जमीन विवाद को अपने स्तर से सुलझाया करें और जांच रिपोर्ट में कर्मचारियों को मदद करें. मौके पर संघ के सचिव रजिबुल अंसारी, कृष्ण कुमार सिंह, विपिन कुमार, जिला सचिव अजय प्रसाद, मूल रैयत कमल खान, राजेश प्रसाद, नुनू लाल सोरेन, अमृत हसदा, मुश्ताक अंसारी, आनंद पाठक, नारायण शाह, विपिन कुमार सिंह, ग्यासुद्दीन खान, नरेश यादव समेत दर्जनों मूल रैयत प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version