24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर पथराव कर ग्रामीणों ने हिरासत से साइबर अपराधी को छुड़ाया, दो जवान घायल

मधुपुर के चरपा में ग्रामीणों ने साइबर थाने की पुलिस टीम पर हमला कर दो जवानों को घायल कर दिया और एक युवक को छुड़ाकर साथ ले गये. वहीं साइबर पुलिस टीम ने ठगी के आरोप में दो युवकों को पकड़कर थाने लाया है.

मधुपुर . थाना क्षेत्र के चरपा में ग्रामीणों के पुलिस पर पथराव कर हिरासत में लिए गये साइबर आरोपी को छुड़ा कर अपने साथ लाने जाने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. घटना में पुलिस के दो जवानों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि साइबर थाने की पुलिस टीम मधुपुर थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से जयंती ग्राम छापेमारी के लिए पहुंची थी. टीम ने वहां से दो युवकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद पुलिस चरपा गांव पहुंची. वहां एक युवक को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गया युवक गमछा पहने हुए था, जिसके बाद उसके परिजन पैंट लाने घर गये. इसी बीच करीब दो दर्जन से अधिक लोग अचानक आये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण इस बीच चरपा से हिरासत में लिए गये साइबर आरोपी को छुड़ा कर अपने साथ ले गयी. इधर जयंती ग्राम से हिरासत में लिये गये युवक संदीप कुमार दास व आशीष कुमार दास से पुलिस पूछताछ कर रही है. रिश्ते में दोनों मामा- भांजा बताये जाते है. आशीष मूल रुप से गौनेया का रहने वाला है. इधर घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें