खराब चापानल की नहीं हो रही मरम्मत, पेयजल की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

सारठ के कैराबांक पंचायत के उपरबांधी गांव के ग्रामीणों ने खराब चापानल की मरम्मत नहीं होने पर आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से पेयजल की सप्लाई भी बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:56 PM

सारठ बाजार . प्रखंड क्षेत्र की कैराबांक पंचायत के उपरबांधी गांव में पेयजल संकट गहराने से ग्रामीणों ने रोष जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गांव में 21 परिवार है और लगभग 120 लोग रहते है. गांव में मात्र एक चापानल है, जो एक वर्ष से खराब पड़ा है. ग्रामीण रामू महतो, कार्तिक यादव, दशरथ यादव, गोवर्धन महतो, मनोज यादव, सनोज यादव, राजेश यादव, प्रभु पंडित, कामदेव पंडित, वीरेंद्र पंडित, बिखन पंडित, हराधन यादव, रेखा देवी, शकुंतला देवी संध्या देवी, सुरजी देवी ने बताया कि गांव में पेयजल के लिए हाहाकार है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर हाल ही में चापानल की मरम्मत करायी गयी. लेकिन कुछ दिन पहले ही फिर से खराब हो गया. वहीं एक सप्ताह से माथाटांड जलापूर्ति योजना से भी पानी की सप्लाई बंद है . ग्रामीणों ने बताया कि एक किमी दूर माथाटांड हटिया के पास चापानल से पीने का पानी लाते है. वहीं नहाने के लिए गांव तालाब के गंदे पानी मे नहाने के लिए विवश है. ग्रामीणों ने बताया की गांव के खराब पड़े चापाकल को मरम्मत को लेकर पीएचईडी विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि ओर स्थानीय विधायक से भी चापानल लगवाने की मांग कर चुके है. लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है. लेकिन चापानल की न तो मरम्मत हुई ओर न ही चापानल लगवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version